-
Advertisement
हिमाचल में फारेस्ट गार्ड के भरे जाएंगे 311 पद, अधिसूचना जारी- यहां पढ़े डिटेल
शिमला। हिमाचल के जंगलों को जल्द ही 311 गार्ड मिलेंगे। प्रदेश की जयराम सरकार वन विभाग( Forest department) में 311 फॉरेस्ट गार्ड( forest guard) के पद भरने जा रही है। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना( Notification) भी जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार यह पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। फारेस्ट गार्डों के सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग जल्द ही इस संदर्भ में वन वृत्त के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें: इस जिला में भरे जा रहे आंगनबाड़ी वर्कर-हेल्पर के पद, 8 जुलाई तक करें आवेदन
बता दें कि प्रदेश वन विभाग ने वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का खाका तैयार कर लिया है। वन महकमें में अबकी बार भर्ती प्रक्रिया काफी लंबी चलेगी, चूंकि भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे। उसके बाद वन विभाग उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लेगा, जो अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में पास करने वाले उम्मीदवारों को फिर लिखित परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा, लेकिन मजेदार यह रहेगा कि फॉरेस्ट गार्ड तृतीय श्रेणी में होने के चलते साक्षात्कार नहीं होंगे। केंद्र सरकार द्वारा ऐसे कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार पर रोक लगा दी है। वन रक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 85 नंबर की होगी और मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों की ही नियुक्ति होगी।
कहां कितने भरे जाएंगे पद
बिलासपुर में 30, चंबा में 15, धर्मशाला में 57, हमीरपुर में 37, कुल्लू में 30, मंडी में 35, नाहन में 20, रामपुर में 23, शिमला में 24, सोलन में 17, वाइल्ड लाइफ शिमला में 15, वाइल्ड लाइफ धर्मशाला में 3, जीएचएनपी शमशी में 5 पद भरे जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…