-
Advertisement
Himachal : सुंदरनगर में 65 वर्षीय वृद्ध ने फंदा लगाकर दे दी जान
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले महादेव क्षेत्र में एक 65 वर्षीय वृद्ध ने फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महादेव निवासी 65 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र छित्रराम पिछले लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे। सोमवार सुबह श्रवण कुमार ने घर की पिछली तरफ कुंडी से फंदा लगा अपनी जान दे दी। जब वह काफी देर तक घर पर नहीं दिखे तो परिजनों ने उनकी तलाश की।
यह भी पढ़ें: #Una में 21 दिन के अंदर तीसरा गोलीकांड, अब दो युवकों पर दागी गोलियां
इस दौरान वह घर के पीछे फंदे से लटके हुए पाएं गए। वहीं परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया है। वहीं मामले की पुष्टी करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया की पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।