-
Advertisement
श्वेता तिवारी पर पति अभिनव ने लगाए आरोप, अपने ही बेटे से नहीं मिलने दे रहीं
मुंबई। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने पति से विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। श्वेता तिवारी अपने पति अभिनव कोहली (Abhinav Kolhi) के कारण फिर से चर्चा में हैं। दरअसल अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी (Abhinav Kohli and Shweta Tiwari) पर आरोप लगाए हैं। अभिनव कोहली का आरोप है कि श्वेता तिवारी उन्हें अपने बेटे रेयांश (Riyansh) से मिलने नहीं देतीं। रेयांश चार साल का है। अभिनव कोहली का कहना है कि उन्हें ये तक नहीं पता कि उनका बेटा कहां है।
यह भी पढ़ें: Twitter को जमकर कोसने और BAN की मांग करने के बाद भी ट्विटर पर क्यों हैं कंगना
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली अपने बेटे रेयांश की कस्टडी के लिए कोर्ट (Court) भी गए थे। अभिनव कोहली रेयांस की कस्टडी के लिए दिसंबर 2020 में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस याचिका में अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर बेटे से ना मिलने देने का आरोप लगाया था। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब श्वेता तिवारी पर अभिनव कोहली ने आरोप लगाया होगा। अभिनव कोहली कई बार श्वेता तिवारी पर बेटे से नहीं मिलने देने के आरोप लगा चुके हैं। आपको बता दें कि श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच के बीच बेटे को लेकर एक बार विवाद हुआ था, जिसका वीडियो भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना की मानसा वाराणसी के सिर सजा Femina Miss India 2020 का ताज
अभिनव कोहली की वकील तृप्ति शेट्टी ने एक साक्षात्कार में बताया था कहा कि दिसंबर 2020 में अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया था कि अभिनव कोहली को उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया जा रहा। याचिका में कहा गया कि जब श्वेता तिवारी कोरोना पॉजिटिव हुई थीं उस समय अभिनव कोहली ने ही बेटे का ख्याल रखा था। अभिनव कोहली की वकील तृप्ति शेट्टी के मुताबिक रेयांश से मिलने के लिए श्वेता को कई बार कहा गया, लेकिन वो नजरअंदाज करती रहीं।