-
Advertisement
School Admission: हिमाचल के स्कूलों में 25 अप्रैल तक पहली से जमा दो के छात्र ले सकें एडमिशन
टीम-शिमला/धर्मशाला। जिन बच्चों ने किसी कारणवश स्कूल में एडमिशन (School Admission) नहीं ली थी, उनके लिए एक गुड न्यूज आई है। इन बच्चों के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने सरकारी स्कूलों एडमिशन के लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहली से बारहवीं के छात्र लेट फीस (Late Fee) के साथ 25 अप्रैल तक एडमिशन ले सकते हैं। इससे पहले पहली से सात अप्रैल तक दाखिलों की अवधि निर्धारित की गई थी। पांच अप्रैल को नौवीं और 18 अप्रैल को 11वीं कक्षा के नतीजे निकलने के बाद शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल तक दाखिलों की तारीख बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के स्कूलों, पंचायतों और अस्पतालों में मिलेगी फ्री वाइफाई की सुविधा, जाने पूरा प्लान
स्कूलों को सात मई तक अपलोड करने होंगे प्रैक्टिकल के अंक
उधर, प्रदेश के सभी स्कूलों (Schools) को सात मई तक आईएनए और प्रैक्टिकल अंकों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इस निर्धारित तिथि के बाद स्कूलों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मार्च, अप्रैल 2022 में संचालित की गई दसवीं और जमा दो कक्षाओं की द्वितीय अवधि वार्षिक परीक्षा से संबंधित आईएनए और प्रैक्टिकल (Practical) के अंक प्रदेश के समस्त राजकीय और स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन फीड किए जाने हैं।
अंतिम तिथि सात मई है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार से अंतिम तिथि में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यए मुख्याध्यापक आईएनएए प्रैक्टिकल के अंक निर्धारित नीति के अनुसार ही आवंटित करना सुनिश्चित करें।