-
Advertisement
हिमाचल: डाक विभाग को नहीं मिले कैशलेस कार्ड, एजंटों ने लगाई डीसी से गुहार
कांगड़ा। डाक विभाग से जुड़ी एजोंटों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल के समक्ष कैशलेस कार्ड मुहैया करवाने की बात रखी। एजंटों ने कहा नए फरमान के तहत ऑनलाइन जमा होने वाली धनराशि का उपरोक्त कार्ड नंबर भी लगना है, लेकिन अभी तक कार्ड नहीं मिले हैं। एजेंटों ने कहा कि जब तक उन्हें ये कार्ड नहीं मिलेंगे, तब तक उनके पास उपभोक्ताओं की आई पेमेंट जमा नहीं होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कौशल विकास कार्यक्रम में गबन मामले में विजिलेंस विभाग ने दर्ज की FIR
एजंटों ने बताया कि उनको नवंबर महीने से ही कैशलेस कार्ड के तहत पेमेंट जमा करवाने का फरमान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि कैशलेस कार्ड की एक प्रति उनके पास, एक उपभोक्ता और एक डाक विभाग के पास जमा होनी है, लेकिन अभी तक उन्हें ये कार्ड नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से उनकी आरडी संबंधी धनराशि जमा कर डाक विभाग में जमा करवाई जाती है। एजंटों ने कहा पहले ही उपभोक्ताओं की ओर से 5 से 6 तारीख को पैसे आते हैं, अब कार्ड न मिलने से उनकी समस्या बढ़ गई है। इसलिए इस दिशा में यह तय किया जाए कि इस महीने किसी प्रकार की पेनेल्टी न पड़े और पुराने तरीके से ही पेमेंट जमा हो। वहीं डीसी कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने एजंटों को आश्वास्त किया कि उनकी समस्या को जल्द हल किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page