-
Advertisement
कृषि विवि ने प्रवेश परीक्षा परिणामों के बाद घोषित कीं #Online _Counseling की तिथियां
पालमपुर। चौधरी सरवण कुमार हिप्र कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University Palampur) ने बीएससी कृषि (BSC Agriculture), बीवीएससी व एएच तथा एमएससी कृषि व एमवीएससी की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग (#Online _Counseling) की तिथियां घोषित कर दी हैं। प्रवेश परीक्षाओं के परिणामों के साथ ही काउंसलिंग की तिथियां कृषि विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डाल दी गई हैं। काउंसलिंग से पहले अभ्यर्थियों को रिवाइज्ड काउंसलिंग प्रोफोर्मा संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि तक भेजना होगा। रिवाइज्ड काउंसलिंग प्रोफोर्मा भी विश्वविद्यालय के वेबसाइट (Website) पर डाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: #Government_Job का मौका : 12 से 18 लाख मिलेगी Salary, जानिए कैसे करें आवेदन
बीएससी कृषि व बीवीएससी व एएच शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को 2 दिसंबर तक रिवाइज्ड काउंसलिंग प्रोफोर्मा संबंधित दस्तावेजों के साथ भेजना होगा तथा एमएससी कृषि (MSC Agriculture) व एमवीएससी शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को रिवाइज्ड काउंसलिंग प्रोफोर्मा संबंधित दस्तावेजों के साथ 7 दिसंबर तक भेजना होगा। काउंसलिंग की तिथियां तथा अन्य सभी विवरण विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों के साथ रिवाइज्ड काउंसलिंग प्रोफोर्मा निर्धारित तिथि तक वेबसाइट में दर्शित निर्देशों के अनुरूप ई-मेल के माध्यम से नहीं भेजेंगे उनके आवेदन काउंसलिंग समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे। अतः अभ्यर्थी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर डाले गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही रिवाइज्ड काउंसलिंग प्रोफोर्मा संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि तक ई-मेल के माध्यम से भेजें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group