-
Advertisement
व्यवस्था परिवर्तन के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बढ़ाई जाएगी आर्थिकी : चंद्र कुमार
रविन्द्र चौधरी, ज्वाली। हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए कृषि तथा पशुपालन व्यवसाय (Animal Husbandry Business) से जोड़ने के लिए विभाग मिल कर नई-नई कार्य योजनाओं को तैयार कर रहे हैंए ताकि इन व्यवसायों से विमुख हो चुके लोगों को दोबारा जोड़ा जा सके। यह बात रविवार को कृषि तथा पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार (Agriculture Minister Chandra Kumar) ने ज्वाली के विश्राम गृह में जनसमस्याओं को सुनने के बाद कही। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत बनाने तथा किसानों को खेतीबाड़ी से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाने के लिए उन्हें हर संभव सहयोग देगी। सरकार ग्रामीणों से गाय का दूध 80 रुपए तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन (Regime Change) के साथ जनकल्याण वर्तमान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह भी पढ़े:बीजेपी नेता बोले: भूल जाओ विस चुनाव की हार, याद रखो 2024 के लोकसभा चुनाव
कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने प्रदेश की आर्थिक बदहाली के लिए पूर्व की बीजेपी सरकार (BJP Govt) की गलत नीतियों तथा वित्तीय कुप्रबंधन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश सरकार अपने संसाधनों को बढ़ा कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजूबत बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता सुख के लिए नहींए बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है और इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पारदर्शीए निष्पक्ष व जवाबदेह प्रशासन प्रदान करना ही प्रदेश सरकार का ध्येय है।
विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें अधिकारी
कृषि मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के साथ इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व से जुड़े मामलों की समीक्षा के लिए राजस्व अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक करने के साथ लंबित राजस्व कार्यों के शीघ्र निपटारे के भी निर्देश दिए। इससे पहले, कृषि मंत्री ने 100 से अधिक समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group