-
Advertisement
Breaking : पीएम मोदी #Atal_Rohtang_Tunnel 3 अक्टूबर को करेंगे देश को समर्पित
शिमला। अटल रोहतांग टनल (Atal Rohtang Tunnel) का उद्घाटन 3 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पलचान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनसभा को भी संबोधित कर सकते है। जिसके लिए हिमाचल सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। यह जानकारी आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान की। सीएम जयराम आज राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन भी गए थे। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का मनाली आने को लेकर दौरा संभावित है। यदि सब ठीक रहा तो मनाली में पीएम रोहतांग टनल के उद्घाटन के लिए पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी के जनसभा के आयोजन का भी कार्यक्रम है।
ये भी पढे़ं – Atal Tunnel में बीएसएनएल देगा Highspeed connectivity, उद्घाटन के साथ होगी शुरू
सीएम ने कहा कि लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल के लोगों को समर्पित करने से 47 किलोमीटर की दूरी कम होगी। साथ ही बर्फ़बारी (Snowfall) के दौरान भी ये टनल स्थानीय लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। सुरक्षा एवं सामरिक दृष्टि से भी रोहतांग टनल मिल का पत्थर साबित होगी। इन टनल पर 3200 करोड़ ख़र्च हुआ है। पीएम टनल से गुजरने वाली बस को हरी झंडी दिखाएंगे। लाहुल के बुजुर्गों को सम्मानित कर सबसे पहले बस से टनल पार कराई जाएगी। जाहिर है 10,171 फीट की ऊंचाई पर बने इस अटल रोहतांग टनल को रोहतांग पास (Rohtang Pass) से जोड़कर बनाया गया है। यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है। यह करीब 8.8 किलोमीटर लंबी है। साथ ही यह 10 मीटर चौ़ड़ी है। अब मनाली से लेह जाने में 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई। अब आप ये दूरी मात्र 10 मिनट में पूरी कर सकते हैं। यह टनल सिर्फ मनाली को लेह से नहीं जोड़ेगी बल्कि हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति में भी यातायात को आसान कर देगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…