-
Advertisement
नामी कंपनी के दूध की सप्लाई पर लगी रोक, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
Death case of twin girls in Mandi: वीरेंद्र भारद्वाज/ मंडी। जिला के गोहर में नामी कंपनी के दूध के पैकेट से दूध पिलाने के बाद संदिग्ध हालत में दो जुड़वा बच्चियों की मौत मामले में पुलिस ने बीएसएल थाना (BSL police station) के अंतर्गत करियाना और दवा विक्रेताओं की दुकानों पर नामी कंपनी के इस दूध की सप्लाई रोक लगा (Ban on supply of milk) दी है। पुलिस को अब इस दूध की फोरेंसिक जांच और शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Forensic investigation and post mortem report of dead bodies) का इंतजार है। इन दोनों रिपोर्ट के आने के बाद ही बच्चियों के मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों जुड़वा बच्चियों को डॉक्टर की सलाह के अनुसार उसी नामी कंपनी का दूध पिलाया जा रहा था, जिसको पीने के बाद बच्चियों की हालत नाजुक हो गई थी। नामी कंपनी के पिलाए गए उसी बैच के दूध से पहले परिजन 400 ग्राम का पैकेट पिला चुके हैं। इसी बैच के दूसरे पैकेट से दूध पिलाने के बाद बच्चियों की संदिग्ध मौत (Suspicious death of girls) हुई है। गोहर क्षेत्र के शिल्ह गांव में हुई बच्चियों की संदिग्ध मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक को नामी कंपनी के इस दूध के सेंपल लेने को कहा है। दोनों बच्चियों की मां इस घटना के बाद बेसुध हो गई है, वहीं पिता भी गहरे सदमे में है। एसएचओ गोहर लाल चंद ने पुष्टि करते हुए बताया कि इसी बैच का दूध परिजन पहले भी पिला चुके हैं। उन्होंने बताया कि बच्चियों की मौत कैसे हुई इसके बारे में पोस्टमॉर्टम और दूध की फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने की संभावना है।