-
Advertisement
इस टीम ने रचा इतिहास, 20 ओवर में बना दिया T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर
Baroda Cricket Team Created History Against Sikkim: बड़ौदा क्रिकेट टीम ने इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy)के एक रोमांचक मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रन बनाकर टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पास था, जिसने 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 रन बनाए थे।
सिक्किम के साथ खेले गए इस मैच में बड़ौदा (Baroda) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पूरी टीम ने मिलकर अपने कप्तान क्रुणाल पांड्या के इस फैसले को सही साबित किया। क्रुणाल की कप्तानी में खेलते हुए बड़ौदा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और 349/5 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। इस स्कोर तक पहुंचने में भानु पुनिया (Bhanu Punia) का सबसे अहम योगदान रहा, जिन्होंने 51 गेंदों पर 15 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 134 रन की पारी खेली। भानु के अलावा अभिमन्यू सिंह, शिवालिक शर्मा और वी सोलंकी ने अर्धशतक लगाए। इस तरह बड़ौदा ने 5 विकेट खोकर 349 रन बना डाले। हालांकि, सबसे बड़े स्कोर वाले मैच में हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya) टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या टीम की कमान संभाल रहे थे।
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group