-
Advertisement
पुतिन से मुलाकात के तुरंत बाद बेलारूस के राष्ट्रपति की हालत बिगड़ी,जहर देने की आशंका
बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको (Belarus President Alexander Lukashenko) को मास्को के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती (Admitted to Hospital in Moscow) करवाया गया है। लुकाशेंको रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से मुलाकात करने मॉस्को पहुंचे थे। पुतिन से मुलाकात के तत्काल बाद उनकी तबीयत बिगड गई,जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत (Critical Condition) में अस्पताल भर्ती करवाना पडा।
लुकाशेंको के खून को साफ करने की प्रक्रिया चल रही
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लुकाशेंको के खून को साफ करने (Process of Cleaning Lukashenko Blood) की प्रक्रिया चल रही है। आमतौर पर शरीर में जहर जाने के बाद ही खून को साफ करने की प्रक्रिया अपनाई जाती है। यही वजह बताई जा रही है कि लुकाशेंको को जहर देने की आशंका (Possibility of Poisoning Lukashenko) जताई गई है। आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बेहद करीबी माना जाता है। इससे पहले रूस के विक्ट्री डे परेड (Russia Victory Day Parade) में भी लुकाशेंको शामिल हुए थे।
लुकाशेंको की तबीयत काफी समय चल रही है खराब
ऐसा भी बताया गया है कि लुकाशेंको की तबीयत बीते काफी समय से खराब चल रही है। इस दौरान लुकाशेंको ने दावा किया था कि सब ठीक है और वह जल्द ही इससे उबर जाएंगे। लेकिन अब रूस पहुंचते ही उनकी गंभीर हालत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।