-
Advertisement
#BiggBoss14 : घर में एंट्री के बाद से ही लोगों को खूब हंसा रहीं #Rakhi, फैंस बोले हर बार बुलाया करो
मुंबई। बिग बॉस का 14वां एपिसोड (Bigg Boss 14) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा था लेकिन जब से घर में एक्स कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है यहां पर फिर से बहार आ गई है। एक्ट्रेस राखी सावंत तो चलती-फिरती एंटरटेनमेंट की दुकान हैं ये कहना गलत नहीं होगा। राखी हमेशा अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से बयानों में रहती हैं और यही बातें लोगों को उनका दीवाना बनाती हैं। ‘बिग बॉस 14’ के फैंस राखी सावंत (Rakhi Sawant ) को घर में काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। राखी जबसे बिग बॉस के घर में आई हैं उन्होंने सभी को हंसा हंसाकर पागल कर ही रही हैं।
#RakhiSawant ne lagaya @Arshikofficial_ par unka frame kaatne ka aarop! 😂#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) December 15, 2020
लोगों के कहना है कि राखी के आने के बाद शो में मनोरंजन (Entertainment) आ गया है। राखी घर में रहकर जिस तरह सभी को एंटरटेन कर रही हैं वो देखकर सभी को मज़ा आ रहा है। लोग ट्विटर पर राखी सावंत के लिए ट्वीट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि इन्हें बिग बॉस के हर सीज़न में आना चाहिए, चाहें ये खेलें या ना खेलें।
https://twitter.com/bornsavageme/status/1339087365206233088
खबरों की मानें तो राखी इस हफ्ते घर की कैप्टन बन सकती हैं। दरअसल, घर में आज से कैप्टेंसी टास्क खेला जाएगा जिसका नाम होगा ‘बीबी डक पार्क’ इस टास्क में जो विजेता होगा वो घर का कैप्टन बनेगा।
#RakhiSawant chahti hai @manupunjabim3 aur @nikkitamboli iss ghar mein pyaar kare!
What do you think?#BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan— ColorsTV (@ColorsTV) December 15, 2020
बिग बॉस के बारे में जानकारी देने वाले कुछ फैन पेज के मुताबिक राखी इस टास्क की विजेता रहेंगी और घर की कैप्टन चुनी जाएंगी। पहले मुन पंजाबी घर के कैप्टन थे। वहीं, नॉमिनेशन्स की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अर्शी ख़ान, एजाज़ ख़ान, कश्मीरा शाह, मुन पंजाबी और अभिनव शुक्ला नॉमिनेट हुए हैं । विकास गुप्ता की वापसी के कयास भी लगाए जा रहे हैं।