-
Advertisement
#Bihar_Result: लगातार बढ़त बनाए हुए है NDA; फाइनल ओवर तक जाएगा मुक़ाबला
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के लिए मतों की गिनती (Bihar Election Vote Counting) अभी भी चल रही है। एक्ज़िट पोल के नतीजों को दरकिनार करते हुए ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी-जेडीयू गठबंधन (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं, आरजेडी और कांग्रेस का महागठबंधन भी एनडीए को कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि इसके बावजूद भी महागठबंधन बहुमत के आंकड़ों से पीछे नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर के MLA Rakesh Jamwal के चाचा की #Corona से मौत, घर पर ली अंतिम सांस
चुनाव आयोग के मुताबिक रात साढ़े 8 बजे तक केवल 50 लाख वोटों की गिनती बाकी रही है। खबर लिखे जाने तक हाल ये था कि 30 सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी था। ये सीटें या तो NDA के या फिर महागठबंधन के पक्ष में जा सकती हैं जो जादुई आंकड़े के लिए जरूरी हैं। रात के आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए 124 सीटों और महागठबंधन 112 सीटों पर आगे है। बहुमत के लिए बिहार में 122 सीटों की जरूरत होती है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान का आयोजन किया गया था। पहले चरण में 55.68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के दौरान 94 सीटों पर 55.70 प्रतिशत वोटिंग हुई। तीसरे और अंतिम चरण की बात करें तो सात नवंबर को 78 सीटों पर 59.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
2015 के चुनावों में क्या था परिणाम- एक नजर
2015 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो जेडीयू के 68, बीजेपी के 53 और हिन्दस्तान आवाम मोर्चा के एक विधायक हैं। वहीं, महागठबंधन में आरजेडी के 80, कांग्रेस के 25 और माले के तीन विधायकर विधानसभा पहुंचे थे। इसके अलावा लोजपा के दो, एआईएमआईएम के एक और निर्दलीय पांच विधायक हैं। वहीं, पास विधानसभा सीट खाली है।