-
Advertisement
धर्मशाला में CU के लिए 30 करोड़ जमा न करवाने पर BJP का चक्काजाम
रविन्द्र चौधरी/धर्मशाला। धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central University In Dharamshala) के लिए 30 करोड़ रुपए देने में सरकार की ओर से कथित लेटलतीफी के विरोध में बीजेपी (BJP) ने शनिवार को धर्मशाला में जमकर नारेबाजी और चक्काजाम कर नाराजगी जताई। बाद में बीजेपी नेताओं ने डीसी कांगड़ा (DC Kangra) के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2010 में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दी थी। इसका निर्माण देहरा (Dehra) और धर्मशाला में दो हिस्सों में बनना हुआ था। देहरा में कैंपस बनना शुरू हो चुका है, लेकिन धर्मशाला के जदरांगल में नॉर्थ कैंपस (North Campus) का निर्माण शुरू नहीं हो पाया, क्योंकि हिमाचल सरकार वन एवं पर्यावरण (Forest And Environment Department) विभाग को होने वाले नुकसान के एवज में 30 करोड़ रूपया जमा नहीं करवा रही है।
बीजेपी ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार (Vipin Parmar) ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द 30 करोड़ रुपया जमा नहीं करवाया तो बीजेपी का अंदोलन उग्र होगा। उन्होंने कहा कि जुलाई 2023 से मामले के दस्तावेज कांगड़ा के नोडल अधिकारी ने भेज दिए हैं, लेकिन सीएम (CM Sukhu) इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं ले रहे हैं।