-
Advertisement
रणधीर बोले- BJP एकजुट, Congress देख रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने
मंडी। बीजेपी (BJP) के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी पूरी तरह से एकजुट है और कांग्रेस (Congress) को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने की आदत पड़ चुकी है। यही कारण है कि कांग्रेसी सरकार के गिरने का इंतजार कर रहे हैं। मंडी (Mandi) में आयोजित पत्रकार वार्ता में रणधीर शर्मा ने विपक्षी दल कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का अढ़ाई वर्षों का कार्यकाल विकास की गाथाओं से भरा हुआ है। प्रदेश में सरकार और संगठन सही तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष को दिन में सपने देखने की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी में कोई अंतर्कलह नहीं और यहां पूरी एकता के साथ काम हो रहा है। रणधीर शर्मा ने कहा कि बड़े परिवारों में कुछ ना कुछ विवाद होता रहता है, लेकिन जिस विवाद की इस वक्त चर्चा हो रही है उसे पार्टी ने पूरी तरह से सुलझा लिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal में 665 TGT रेगुलर, अधिसूचना जारी-जानिए किस जिले से कितने हुए नियमित
केंद्र सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल
रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) ने केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। इस एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने विकास के अथाह कार्य किए हैं, लेकिन विपक्ष को यह काम रास नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से धारा 370, 35ए हटाना, जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे दो केंद्र शासित प्रदेश बनाना, तीन तलाक का कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत दिलाना, आयुषमान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, करतापुर कारिडोर का मामला सुलझाना और चीफ ऑफ डिफेंस का पद बनाना केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं। रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के इस दौर में भी केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाई है। श्रमिक एक्सप्रेस चलाकर 52 लाख से अधिक मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया, लेकिन कोरोना के इस काल में भी विपक्ष सरकार की आलोचना करने राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगा हुआ है।