Breaking News
Himachal Congress का नया संगठन 15 दिन के भीतर, President बदलने का आदेश नहीं-2027 में मारेंगे रिपीट Baijnath में मेला व्यापारियों का SDM Office के बाहर धरना-प्रदर्शन पुलिस ने पकड़ा ट्रक से अवैध शराब जखीरा, मंडी व कुल्लू में होनी थी सप्लाई जल रक्षकों को चार माह से नहीं मिला वेतन-सड़कों पर उतरने की धमकी HRTC चालक-परिचालक यूनियन का धरना-प्रदर्शन, छह मार्च के बाद चक्का जाम शिमला में नाबालिग से साथ दु्#ष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट ब्यास नदी के बीच कर रहे थे अंतिम संस्कार और बढ़ गया जलस्तर, फिर हुआ ये आप भी देखें शिमला के होटल में लगी आग, जिं#दा जला महाराष्ट्र का पर्य़टक, साथी झुलसे मंदिरों से पैसे मांगने पर घमासान: विपक्ष हुआ हमलावर तो सत्ता पक्ष बोला- मदद लेना कुछ ग़लत नहीं है
  • Advertisement

उद्योगों के पलायन को लेकर विस के बाहर सरकार के खिलाफ विपक्ष का बवाल

/ HP-1 / Feb 22 2024/1 year ago

Himachal Budget Session: शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Himachal Vidhansabha)के आठवें दिन भी विपक्ष का सरकार के खिलाफ कड़ा रुख जारी रहा। सदन के अंदर व बाहर विपक्ष पूरी रह से सरकार के घेरे हुए हैं।  सत्र के आठवें दिन नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायकों ने उद्योगों के पलायन( Migration of Industries) को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान विपक्ष के विधायक  हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा ( vidhansbha) पहुंचे।  इस दौरान विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश से उद्योगों के पलायन का आरोप लगाया।  इस दौरान विपक्ष ने “कांग्रेस हटाओ – उद्योग बचाओ” का नारा दिया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur)ने कहा कि आज प्रदेश से उद्योग पलायन कर रहा है। सरकार की नीतियों के चलते उद्योग हिमाचल प्रदेश से जा रहा है।  इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने बीते कल सदन के भीतर उद्योगों को लेकर हुई तनातनी का जिक्र भी किया।

लोगों को श्रेय देने में लगी है  कांग्रेस

जयराम ठाकुर ने कहा कि  सीएम सुक्खू (CM Sukhu)ने सदन के भीतर उद्योगों के विकास का श्रेय कांग्रेस के विधायक और उनके पिता को दे रहे हैं।  जबकि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों के विकास का श्रेय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। पूर्व पीएम के औद्योगिक पैकेज की बदौलत आज BBN एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब के तौर पर विकसित हुआ। वहीं इसे आगे विकसित करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया।  मगर सरकार उन्हें श्रेय देने की बजाय अपने लोगों को श्रेय देने में लगी है। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur)ने कहा कि बद्दी और नालागढ़ में जिस तरह से राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चाएं हो रही है, उसका गलत संदेश जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सीएम को इस मामले में तुरंत संज्ञान देना चाहिए।

दुबई दौरे को लेकर भी सवाल उठाए

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दुबई दौरे (CM Sukhwinder Singh Sukhu’s Dubai visit) को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीएम और उद्योग मंत्री इन्वेस्टर मीट (Investor Meet)के लिए दुबई गए।  लेकिन इसका कोई ब्यौरा सरकार ने नहीं दियाय़ इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके एक निजी कार्यक्रम में जाने की भी खबरें हैं। उन्होंने कहा कि वह भी दुबई गए थे लेकिन पूरा दौरा रिकॉर्ड का हिस्सा है।  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के उद्योगों को लेकर रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

यह भी पढ़े:Kisan Andolan के बीच पीएम मोदी ने किया ट्वीट, कही बड़ी बात

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

Advertisement

Tata, Reliance is Hiring – Apply Now

Please publish modules in offcanvas position.