-
Advertisement
भारत की उम्मीदों के झटका, फाइनल से पहले कोरोना पॉजिटिव हुए आशीष चौधरी
सुंदरनगर। देश के बॉक्सिंग स्टार ( Boxing star) और हिमाचल (Himachal) के बेटे ओलंपिक क्वालीफायर आशीष चौधरी ( Ashish chaudhary) के सपने को उस समय झटका लग गया। जब स्पेन में चल रही 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता (35th Boksam International Boxing Competition) के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले उनकी कोरोना सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस कारण देश सहित प्रदेश के लोगों की आशीष से गोल्ड मेडल की दरकार को भी विराम लग गया। इससे फाइनल मुकाबले से आशीष बाहर हो गए हैं। इस वजह से उनके साथी खिलाड़ी सुमित सांगवान और मोहम्मद हसमुद्दीन को भी फाइनल के लिए रिंग में उतरने से रोक दिया गया। इस वजह से तीनों को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में भारत के खाते में एक गोल्ड सहित 8 सिल्वर और एक ब्रांज मेडल आया है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव : पीएम नरेंद्री मोदी की रैली में BJP का दामन थामेंगे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती
बता दें कि 35वीं बोक्साम अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता स्पेन में आयोजित हुई।इनमें आशीष चौधरी ने 75 किलोग्राम वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए जीत हासिल कर प्रदेश सहित देश का नाम ऊंचा किया था। इसके बाद आशीष के इस उम्दा प्रदर्शन के चलते प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने की उम्मीदें देश के लिए प्रबल हो गई थी। वहीं आशीष के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण फाइनल की दौड़ से बाहर होने के कारण हिमाचल प्रदेश और मंडी जिला सहित आशीष के परिवार के हाथ निराशा लगी है। आशीष चौधरी के बड़े भाई जॉनी चौधरी ने कहा कि स्पेन में जारी प्रतियोगिता के दौरान आशीष में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद फाइनल नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने कहा कि आशीष ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group