-
Advertisement
G-20 Summit: धर्मशाला में शुरु हुआ विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर मंथन
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। यहां पर दुनिया भर के 20 देशों के प्रतिनिधि विज्ञान एवं तकनीकी विषयों पर मंथन कर भविष्य के लिए प्लान तैयार कर रहे हैं। इस बैठक में तैयार होना वाला विजन डाक्यूमेंट भविष्य की दशा और दिशा तय करेगा।
बैठक की अध्यक्षता रिसर्च एंड इनोवेशन इनशिएटिव गैदरिंग (आरआईआईजी) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के सचिव डा. सिरिवरी चंद्रशेखर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। इसके उपरांत ब्राज़ील और इंडोनेशिया के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन बारे अपनी टिप्पणी दी। विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रतिनिधि डीपी श्रीवास्तव ने भारत में ऊर्जा संक्रमण पर अपना वक्तव्य रखा। इसके उपरांत इंटरनेशनल रिलेशन आईआईटी मद्रास के डीन प्रोफेसर रघुनाथन रंगास्वामी द्वारा जी-20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप पर वक्तव्य प्रस्तुत किया गया।
रूस से आए प्रतिनिधि ने कहा कि सस्टेनेबल एनर्जी डेवलपमेंट विषय पर हम रसिया का व्यू इस मीटिंग में रखने आए हैं यह एक बहुत अच्छी मीटिंग है और भारत में बहुत अच्छे हॉस्पिटैलिटी हमें देखने को मिली है मैं भारत के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और मुझे उम्मीद है कि इस मीटिंग से सभी देशों में अच्छी दोस्ती का माहौल बनेगा।
आज शाम गाला डिनर में शिरकत करेंगे सीएम सुक्खू
जी-20 में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाईटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमरीका और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।आज रात्रि में मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से गाला डिनर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी शिरकत करेंगे। गाला डिनर का आयोजन एचपीसीए में होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group