-
Advertisement
CAA/ PMModi/welcomed
हिमाचल प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू करने के फैसले का स्वागत किया है। नए कानून से अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों से संबंधित अल्पसंख्यक भारतीय नागरिक बन सकेंगे। नागरिकता संशोधन विधेयक 9 दिसंबर 2019 को लोकसभा में प्रस्तावित किया गया था। 9 दिसंबर 2019 को ही यह विधेयक सदन से पारित हो गया। 11 दिसंबर 2019 को यह विधेयक राज्यसभा से पारित हुआ था। नागरिकता अधिनियम में देशीयकरण द्वारा नागरिकता का प्रावधान किया गया है। पूर्व मंत्री ने मंगलवार को ऊना जिला मुख्यलय पर स्थित भाजपा कार्यालय दीप कमल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई साहसिक फैसले लिए हैं।