-
Advertisement
Cashless Fare | HRTC | Buses |
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में आज से यात्रियों को कैशलेस किराये का भुगतान करने की सुविधा मिलनी करनी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कैशलैस टिकट का शुभारंभ किया और एचआरटीसी के अधिकारियों के साथ बस में यात्रा भी की। आज से यात्री निगम की बसों में नगद के अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और क्यूआर कोड स्कैन से किराये का भुगतान कर सकते हैं। फिलहाल शिमला से ई-टिकटिंग मशीनों की परियोजना लांच हो गई है, पहले चरण में शिमला शहर की कुछ बसों में टिकटिंग मशीनें दी गई है। इसके बाद निगम प्रदेश के अन्य डिपुओं में यह योजना लागू करेगा। एचआरटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के बीच करार हुआ। पहले चरण में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई से भुगतान होगा। इसके बाद एनसीएमसी कार्ड से भी एचआरटीसी बसों में किराये के भुगतान की सुविधा मिलेगी।