-
Advertisement
ऋण राशि डकारने के आरोप में Jogindra Bank प्रबंधक और महिला पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सोलन। स्वयं सहायता समूहों को आई साढ़े चार लाख की ऋण राशि डकारने के आरोप में जोगिंद्रा बैंक (Jogindra bank) प्रबंधक शामती सहित एक अन्य महिला के खिलाफ विजिलेंस (vigilance) ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। विजिलेंस टीम ने धोखाधड़ी के इस मामले में बुधवार को बैंक शाखा से केस से संबंधित रिकार्ड को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए जुन्गा भेज दिया है। फोरेंसिक जांच के बाद मामले में कई अन्य खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में घर बैठे खोलिए SBI सेविंग अकाउंट; इन तीन चीजों की पड़ेगी जरूरत
मिली जानकारी के अनुसार सोलन क्लीन के गंगा स्वयं सहायता समूह, पाजो का श्रद्धा और पाजो क्षेत्र का ही रीना स्वयं सहायता समूह को जोगिंद्र बैंक से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की राशि ऋण के रूप में दी थी, लेकिन वह राशि इन स्वयं सहायता समूहों को मिली ही नहीं, लेकिन एक साल के बाद इस ऋण की किश्त सहित राशि जमा ना करवाने पर रिकवरी नोटिस जरूर इन समूहों के नाम जारी हो गया। जब महिलाओं ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि उनके लिए यह राशि बैंक में आई थी। लेकिन उन्हें यह दी नहीं गई। जिसके बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत विजिलेंस में की। वहीं विजिलेंस ब्यूरो ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि यह मामला 2015 में सामने आया था, जिसकी शिकायत 2018 में की गई थी।