-
Advertisement
इस दिन आएंगे PM किसान योजना की11वीं किस्त के पैसे, ऐसे चेक करें स्टेटस
देश में नए साल यानी 1 जनवरी, 2021 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 10वीं किस्त जारी की गई थी। अब किसानों को 11वीं किस्त आने का इंतजार है। वहीं, अब पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना लोगों के बीच पीएम किसान निधि के नाम से फेमस है। इस योजना में सरकार की तरफ से हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं, जो कि सालाना तीन किस्तों में आते हैं। ये पैसे सीधा पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। पीएम किसान निधि योजना की 11वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की उम्मीद है। वहीं, किस्त की अधिक जानकारी के लिए पात्र किसान अपने खाते का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हर महीने करें ऑनलाइन कमाई, बस करना होगा ये आसान काम
गौरतलब है कि हर साल पीएम किसान निधि की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है। अभी पात्र किसानों को दिसंबर से मार्च तिमाही तक की किस्त मिल चुकी है, लेकिन अब अप्रैल से जुलाई वाली किस्त आएगी। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि की राशि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए किए जाने की उम्मीद है। इसके लिए सरकार 1 फरवरी, 2022 को पेश होने वाले बजट में ऐलान कर सकती है।
ऐसे चेक करें स्टेटस
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज के दाईं ओर फार्मर कॉर्नर पर जाकर Beneficiary लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें और यहां अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव दर्ज करके गेट रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपको पता चल जाएगा की आपका नाम पीएम किसान लाभार्थी सूची में है या नहीं।