-
Advertisement
हमीरपुर में Child line दोस्ती सप्ताह, हस्ताक्षर अभियान का हुआ आगाज
हमीरपुर। बाल दिवस के मौके पर हमीरपुर (Hamirpur) के महिला पुलिस थाना परिसर में चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह (Child line friendship week) का शुभारंभ किया गया। चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन के द्वारा हर साल 14 से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है। हमीरपुर महिला पुलिस थाना प्रभारी किरण बाला ने चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) का आगाज किया। इस मौके पर पुलिस थाना में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने भी हस्ताक्षर अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बच्चों की सुरक्षा, अधिकारों के लिए भी संकल्प लिया गया। चाइल्ड लाइन हमीरपुर के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रकाश रूहानी भी मौजूद रहे।
चाइल्ड लाइन हमीरपुर के जिला संयोजक सुरेंद्र प्रकाश रूहानी ने बताया कि चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन (Child India Foundation) के द्वारा हर साल 14 से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है। इसी के चलते आज हमीरपुर महिला पुलिस थाना परिसर में हस्ताक्षर अभियान से इसकी शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 21 नवंबर तक जारी रहेगा और इसके तहत जिला भर में चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी बच्चों की करवाई जाएंगी तो चाइल्ड लाइन दोस्ती का महत्व भी लोगों को समझाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ABVP ने मांगों को लेकर छेड़ा हस्ताक्षर अभियान, 24 व 25 को होगा प्रदर्शन
गौरतलब है कि चाइल्ड इंडिया फाउडेशन नई दिल्ली के द्वारा पूरे देश भर में बाल दिवस के अवसर पर एक सप्ताह के लिए चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है, जिसमें संस्था के द्वारा बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के साथ साथ बच्चों के शोषण पर रोकथाम लगाने के लिए आवाज उठाना है। इसके साथ ही पीड़ित बच्चों, अन्य लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के साथ जोड़ना है, ताकि बच्चे अपनी समस्या व शिकायत बेझिझक सांझा कर सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group