-
Advertisement
रामपुर में फटा बादल, तबाही के बीच लोग गांव छोड़ भागे-वीडियो
रामपुर। शिमला जिला के (Rampur) रामपुर उपमंडल के तहत सरपारा पंचायत (Kandahar village of Sarpara Panchayat) के कंधार गांव में बादल फटने (Cloudburst) से एक स्कूल, महिला मंडल भवन, युवक मंडल भवन दो मकान ध्वस्त हो गए तो 17 भेड़- बकरियां व एक गाय बह गई हैं। गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीण घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की और चले गए हैं। अभी तक किसी व्यक्ति के जानी नुकसान नहीं होने की सूचना है। पुलिस व प्रशासन मौका के लिए रवाना हो गया है। भारी बारिश से रामपुर उपमंडल के नैनी और कुन्नी में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।