-
Advertisement
CM जयराम बोले- अब खुल जाएंगे स्कूल,अभिभावक भी चाहते हैं यही- यहां पढ़े पूरी बात
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंगलवार को स्कूल खोलने के संबंध में बड़ी बात कही है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आगामी 25 सितंबर के बाद स्कूलों को खोला (School Open) जा सकता है। सीएम जयराम ने मीडिया के सवालों के जबाव देते हए कहा, ‘यकीनन स्कूल बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। हालांकि, राज्य में कोरोना के मामले लगातार घट-बढ़ रहे हैं। इस पर हमारी नजर बनी हुई है। बच्चों के अभिभावक भी अब स्कूल खोलने के पक्ष में है। इसे लेकर मैंने शिक्षा विभाग (Education Department) को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दे दिए हैं। आगामी 25 सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर मंत्रियों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें:बिग ब्रेकिंग: हिमाचल में बच्चों के लिए 25 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश
मानसून के बाद नुकसान का होगा जायजा
सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल में बरसात के दौरान हुए नुकसान को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी मानसून का सीजन चल रहा है। मानसून बीत जाने के बाद ही नुकसान का सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। नुकसान का जायजा लेने के केंद्र की तरफ से टीम भी आएगी। जो हिमाचल में मानसून के दौरान हुए नुकसान का आकलन कर केंद्र को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर ही हम केंद्र से नुकसान की भरपाई को लेकर मदद की मांग करेंगे।
सरकार फिर करेगी मेगा इवेंट
सरकार के एक बार फिर मेगा इंवेंट का आयोजन करने जा रही है। हजारों करोड़ों रुपए के बोझ तले दबी जयराम सरकार हिमाचल में दोबारा मेगा इवेंट का आयोजन करेगी। मध्य प्रदेश की सरकार के तर्ज पर जयराम सरकार भी पीएम गरीब कल्याण योजना को इवेंट के तौर पर पेश करेगी। इस इवेंट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस समारोह को प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सूबे के अलग-अलग जगहों पर 140 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इसके लिए बीजेपी विधायकों को उचित निर्देश दे दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page