-
Advertisement
सीएम सुक्खू के प्रधान सचिव भरत खेड़ा को केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी लगाया
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) के प्रधान सचिव भरत खेड़ा (Bharat Kheda) को केंद्र सरकार ने दिल्ली बुला लिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने सीनियर IAS भरत खेड़ा को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिवालय की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।
दस महकमों को अकेले संभाल रहे हैं खेड़ा
भरत खेड़ा वर्तमान में अकेले करीब दस महकमों की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग, सचिवालय प्रशासन विभाग, ऊर्जा विभाग, बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कर एवं आबकारी विभाग, संसदीय कार्य के अलावा सीएम के प्रधान सचिव का पदभार इनके पास है।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू 29 और 30 को करेंगे विधायक प्राथमिकता बैठक
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group