-
Advertisement
कोरोना से निपटेगा मंडी
मंडी। हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी तक 17, 812 कोरोना संक्रमित लोग हिमाचल में है। इन में एक्टिव मरीजों की संख्या 2388 है। राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट काफी बेहतर है। अभी तक अढ़ाई सौ लोग इस बीमारी से जान जवां चुके हैं। कोरोना की चपेट में आए सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी की बात करें तो यहां पर यहां पर अभी तक संक्रमितों की संख्या 2, 145 है, इन में 3 80 केस एक्टिव है और 1735 लोगों ने इस जानलेवा बीमारी के हराया भी है। इन सब आंकड़ों के बी सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा का दावा है कि जिला मंडी में कोरोना के अगर पांच हजार नए मामले आज भी जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग उनसे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
साथ ही उन्होंने चेताया कि अभी कोरोना का खतरा न तो टला है और न ही कम हुआ है। लेकिन लोग इसे लेकर सजगता की जगह अनभिज्ञता जता रहे हैं जोकि अपने आप में चिंता की बात है। इसलिए विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए आज से जिला में आईईसी कैंपेन को शुरू करने जा रहा है ताकि लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया जा सके।