-
Advertisement
देहरावासियों ने “ध्याण” को दिया शगुन , धरतीपुत्र को दी जोरदार पटखनी
Kamlesh Thakur: हिमाचल की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे हॉट सीट देहरा से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur)ने जीत हासिल की है। कमलेश ठाकुर को 32,737 मत मिले जबकि उन के प्रतिद्वंदी बीजेपी के होशियार सिंह (BJP’s Hoshiyar Singh) को 23,338 मत मिले। इस प्रकार कमलेश ठाकुर मतों से 9399 जीत गई। देहरा में इस बार धरती पुत्र बनाम ध्याण के बीच अहम मुकाबला था और देहरा की जनता ने “ध्याण” पर अपना विश्वास जताया और धरती पुत्र का नारा देरहे होशियार सिंह को पटखनी दे दी। यह सीट बीजेपी व कांग्रेस खास तौर पर सीएम सुक्खू (CM Sukhu) की प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई थी। आखिरकार सीएम सुक्खू इस सीट से बीजेपी के मात देने में सफल हुए।
देहरा सीट से हार का सिलसिला भी टूटा
जाहिर है पिछला चुनाव बतौर निर्दलीय जीते होशियार सिंह इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी( BJP) ने उन्हें देहरा से उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने देहरा सीट(Dehra Seat) से हार का सिलसिला इस बार तोड़ दिया। पिछले कई वर्षों से यहां से कांग्रेस ( Congress) हार रही थी और इसी के कारण इस बार सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर को यहां से उम्मीदवार बनाया । वहीं, होशियार सिंह इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2022 का विधानसभा चुनाव जीत हासिल की थी।