-
Advertisement
ऊना-हरोली में नए क्षेत्र बने Containment Zones,चार वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Himachal Pradesh’s District Una) में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव (Positive Cases of Corona Infection) मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन (Containment Zones) निर्धारित किए गए हैं। एसडीएम ऊना, डॉ सुरेश जसवाल ने बताया कि लोअर अरनियाला के वार्ड नंबर 5 में गुरप्रीत कौर के घर, अप्पर अरनियाला के वार्ड नंबर 3 में विजय कुमार, संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 2 में सरोज कुमारी व सतीश अग्रिहोत्री के घर, बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 5 में बलविंद्र सिंह के घर, ग्रीन अवेन्यू कोलोनी फेज़ 2 में संतोष के घर, बसाल के वार्ड नंबर 6 में बलराज के घर, कोटला कलां लोअर के वार्ड नंबर 5 में रामेश चंद के घर, रायपुर सहोड़ा के वार्ड नंबर 5 में दविंद्र सिंह के घर, रायपुर सहोड़ा के वार्ड नंबर 1 में उर्मिला देवी के घर, बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 9 में कमला देवी के घर, बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 7 में रक्षा देवी के घर, लमलेहरा के वार्ड नंबर 4 में संध्या देवी के घर, बसोली के वार्ड नंबर 5 में अवतार कौर के घर, रक्कड़ कोलोनी के वार्ड नंबर 5 में किरन शर्मा के घर, मैहतपुर के वार्ड नंबर 1 में इंदिरा देवी के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
ये भी पढ़े :- #Covid19 In India : एक करोड़ के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 3 लाख से ज्यादा Active Case
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि हीरा नगर के वार्ड नंबर 5 में प्रतीम सिंह के घर से जगदेव सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी (SDM Haroli Gaurav Chaudhary) ने बताया कि हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायतों में नगनोली के वार्ड नंबर 1 में मुकेश कुमार के घर, सलोह के वार्ड नंबर 1 में राम किशन के घर से योगराज के घर, बाथू के वार्ड नंबर 3 में नरेश कुमार के घर, बाथू के वार्ड नंबर 7 में अजय कुमार के घर से दुर्गा दास के घर को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में अब कर्फ्यू (Curfew) में ढील दी जाएगी,हालांकि एक्टिव केस फाइंडिंग का कार्य अगले 14 दिनों तक जारी रहेगा और नागरिकों को सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोगए हैंड वाशिंग सहित अन्य दिशा-निर्देशों का पूर्व की भांति अनुपालना सुनिश्चित करते रहना होगा।