-
Advertisement
हिमाचल: क्रिप्टो करंसी में लोगों से करोड़ों रुपए लगवाकर धोखाधड़ी
मंडी। क्रिप्टो करंसी (Cryptocurrency) में करोड़ों की धोखाधड़ी को लेकर बल्ह थाना पुलिस (Police) ने एक व्यक्ति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता मनोज ने पुलिस को बताया कि दो लोगों के माध्यम से उसने ओनिक्स ट्रेडिंग कंपनी (Onyx Trading Company) में अपना और अन्य बहुत से लोगों का पैसा इन्वेस्ट करवाया था। जिन दो लोगों के माध्यम से यह पैसा इन्वेस्ट करवाया था, उन्होंने यह भरोसा दिलाया था कि अगर कंपनी डूब भी जाती है तो भी उनका प्रिंसिपल अमाउंट उन्हें हर हाल में वापस मिल जाएगा। मनोज कुमार ने यह इन्वेस्टमेंट अगस्त 2020 में की और करवाई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ऑनलाइन मंगवाया 200 रुपए का टिफिन, खाते से उड़ गए 50 हजार
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने अपनी और अन्य लोगों की करीब 15 से 20 करोड़ की इन्वेस्टमेंट (Investment) करवा दी है। अब जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगना शुरू किए तो उन्हें पैसा देने में आनाकानी की जाने लगी। अपने पैसों को डूबता देख अब उक्त व्यक्ति ने बल्ह थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। एएसपी मंडी (ASP Mandi) विवेक चैहल ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। अब मामले की जांच की के बाद ही सारे तथ्य सामने आ पाएंगे। जिनपर आरोप लगे हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और जिन्होंने पैसा इन्वेस्ट किया है, उन्हें भी बुलाकर पूछताछ की जाएगी, ताकि सारे मामले की तह तक जाया जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page