-
Advertisement
करुणामूलक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन
लेखराज धरटा/धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Himachal Assembly) के दौरान करुणामूलक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आश्रित नौकरियों (Compassionate Recruitment) की बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल (Delegation) ने सीएम को ज्ञापन भी सौंपा। सीएम ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। संघ के पदाधिकारियो की मांग है कि सीएम के साथ सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक हो, ताकि भर्तियों का कोई हल निकाला जा सके।
संघ की मांगें
1) आगामी कैबिनेट (Himachal Cabinet) में पॉलिसी संशोधन किया जाए, जिसमें 5 लाख आय सीमा निर्धारित की जाए। एक व्यक्ति की सालाना आय के शर्त को हटाया जाए।
2) वित विभाग रिजेक्टेड केसों (Rejected Cases) को कंसिडर न करने की नोटिफिकेशन को तुरंत प्रभाव से रद्द करे।
3) जिन विभागों, बोर्ड, निगमों और यूनिवर्सिटी में खाली पोस्ट नहीं है, उन केसों को अन्य विभाग में शिफ्ट करके नौकरियां दी जाएं।
4) क्लास-C व क्लास-D में कोटे की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए।
5) योग्यता के अनुसार क्लास-c व क्लास-D के सभी श्रेणियों (Technical+ non Techanical) के सभी पदों में नौकरियां दी जाएं।