-
Advertisement
Facebook पर दिव्यांग से हुआ प्यार, शादी करने बिहार पहुंच गई हीरा कारोबारी की बेटी
पटना। प्यार अंधा होता है ये तो हम सबने कई बार सुना है और ऐसे कई किस्से भी है जो इस बात को साबित करते हैं कि प्यार में इंसान जात-पात, गोरा-काल कुछ नहीं देखता। डिजिटल समय में तो ये प्यार और भी अंधा होता जा रहा है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है बिहार (Bihar) में। गुजरात के हीरा कारोबारी की बेटी ने पटना में रहने वाले एक दिव्यांग युवक से शादी कर ली। युवक चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा है और उसके पिता की शृंगार की दुकान है। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी इसके बाद प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। हीरा कारोबारी (Diamond merchant) की बेटी शादी करने के लिए 27 अगस्त को घर से फरार हो गई और फ्लाइट से पटना आकाश के घर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें – अजब प्रेम की गज़ब कहानी: गोलगप्पे खाने गई युवती को हो गया प्यार, ठेलेवाले संग हुई फरार
30 अगस्त की रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड के एक मंदिर में लड़की ने अपने दिव्यांग प्रेमी से शादी कर ली। शादी के बाद प्रेमी जोड़ा जैसे ही लड़के के घर वालों से से आशीर्वाद ले रहा था तभी मौके पर गुजरात पुलिस (Gujarat police) और पटना पुलिस पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों को कदमकुआं थाने ले जाया फिर दोनों को रात में ही विमान से लेकर गुजरात पुलिस चली गई। कदमकुआं के थानेदार निशिकांत निशि ने बताया कि अंकलेश्वर के स्थानीय थाने में आकाश पर लड़की को भगाने का केस दर्ज हुआ था।गुजरात में हीरे का कारोबार करने वाले लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है और आकाश ने इसे बहला-फुसलाकर बिहार बुलाकर शादी कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।