-
Advertisement
दिल्ली सरकार डीज़ल पर VAT 30% से घटाकर 16.75% करेगी, 8.36 रु/लीटर होगा सस्ता
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने कोरोना वायरस के व्यापक कहर के बीच दिल्लीवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया है कि व्यापारियों व लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार ने डीज़ल (Diesel) पर वैट (VAT) 30% से घटाकर 16.75% करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इससे दिल्ली में डीज़ल के दाम 8.36 रुपए/लीटर कम हो जाएंगे और जो डीज़ल कल 82 रुपए/लीटर मिल रहा था वो अब 73.64 रुपए/लीटर मिलेगा। कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिए जाए।
अबतक दिल्ली में ही बिका था पेट्रोल से महंगा डीजल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों का आग्रह था कि तेल की कीमतों को घटाया जाए। इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेहड़ी, पटरी वालों को इजाजत दी गई कि वो अपना काम शुरू करें। उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करते हुए काम शुरू करें। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए जॉब पोर्टल पर भी लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है।
यह भी पढ़ें: रोजगार का मौका : ONGC में 4182 पदों पर निकली Vacancy, जानिए कैसे करें अप्लाई
दिल्ली में डीजल सबसे महंगा था और यह देश का एकमात्र ऐसा राज्य था जहां डीजल का रेट पेट्रोल के रेट से भी ज्यादा था। लॉकडाउन के बीच केजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया था जिससे दिल्ली में डीजल के दाम में अचानक भारी बढ़त हो गई थी। वहीं, अब एनसीआर के शहरों की बात करें तो सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में ही हो गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद डीजल के नए दाम लागू हो जाएंगे।