-
Advertisement
तलाक के जश्न की मेहंदी, वीडियो देख चकरा रहा है किसी का भी सिर
Divorce Mehndi Design Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल इस मर्तबा जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर यूजर्स ने भी अपना सिर पकड़ लिया है। चूंकि मेहंदी (Mehndi) की रस्म का ये वीडियो तलाक का जश्न मनाने के लिए है। यूजर्स इसे देख ये भी कह रहे हैं कि क्या यही देखना बाकी रह गया था।
यूं तो त्योहारों और शादियों में विभिन्न प्रकार की डिजाइनर मेहंदी (Designer Mehndi) लगाते हुए महिलाओं को देखा जाता है। जो महिलाओं के लुक को आकर्षक बना देती है। अबकी मर्तबा भी सोशल मीडिया पर एक नई मेहंदी डिजाइन तेजी से फैल रही है, जिसे देखकर लोग चकित रह गए हैं। यह मेहंदी किसी शादी या समारोह के लिए नहीं, बल्कि तलाक (Celebration Of Divorce) का जश्न मनाने के लिए लगाई गई। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला ने तलाक की मेहंदी कैसे लगाई है, जिसमें पहले एक कैंची से शादी की तस्वीर को काटा गया है, इसके बाद कानून के तराजू का निर्माण किया गया है, घर के दो हिस्सों में विभाजित करते हुए दर्शाया गया है और नीचे हथेली पर लिखा है फाइनली डिवोर्स। यह तलाक की मेहंदी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है ।
नए जीवन की शुरुआत का उत्सव मनाया
इंस्टाग्राम पर @jayshreebridalmehand नामक अकाउंट पर मेहंदी डिज़ाइन का ये वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में महिला ने अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण परिवर्तन को एक विशेष और अनोखे तरीके से मनाया। उसने तलाक के बाद मेहंदी लगाकर अपनी स्वतंत्रता और नए जीवन की शुरुआत का उत्सव मनाया।
-पंकज शर्मा
