-
Advertisement

मंगलवार को करेंगे ये उपाय तो पूरी होगी हर इच्छा
मंगलवार का दिन शुभ व कल्याणकारी माना गया है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन राम भक्त हनुमान की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती है। अगर आप को जीतोड़ मेहनत करने के बाद कामयाबी हासिल नहीं हो रही है, तो मंगलवार को हनुमान जी की शरण में जाएं निश्चित तौर पर आप की मनोकामना पूरी होगी। कहते हैं। भगवान हनुमान का याद कर भर लेने से कई संकट दूर हो जाते है। इसलिए मंगलवार के दिन उनकी पूजा जरूर करें। हम आप को कुछ उपाय बता रहे हैं , जिनके करने से आप के कष्ट दूर होंगे और मनोकामनाएं पूरी होगी।
यह भी पढ़ें: रोज सूर्यदेव को अर्पित करें जल, पूरी होगी मनोकामनाएं
– हर मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं और इस गुड़ को बाद में गाय को खिला दें।
– हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर पर आप दीपक जलाएं, लेकिन इस दीपक में तेल चमेली का होना चाहिए।
– मंगलवार भगवान हनुमान को लाल रंग का रुमाल चढ़ाएं और प्रसाद की तरह इस रुमाल को अपने साथ हमेशा रखें। इस रुमाल को यूज नहीं करना बल्कि अपने साथ रखना है। चाहे जहां भी जाएं ये रुमाल साथ रखें।
– मंगलवार के दिन गरीब बच्चों में लाल रंग की मिठाई बांटें। मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करें तो कभी भी नमक न खाएं। मीठा प्रसाद में बांटें।
-मंगलवार को मिष्ठान का दान करते हैं तो मीठा न खाएं। जिस वस्तु का दान किया जाता है, उसे उस दिन स्वयं नहीं खाना चाहिए। मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए। हवन करना मंगलवार को वर्जित होता है।
-मंगलवार के दिन तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करने का बड़ा महत्व है। मंगलवार को अपने पूजन स्थान पर तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करें और हर दिन इस यंत्र की पूजा करें। जल्दी ही आपको इसका फल भी मिलने लगेगा.