-
Advertisement
जनता को झटकाः 50 रुपए महंगा हुआ घरेलू LPG सिलेंडर, क्या है नया रेट यहां पढ़े
महंगाई से जूझ रही आम जनता को एक और झटका लगा है। आम जनता के लिए बुरा खबर यह है कि आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। घरेलू सिलेंडर खरीदने के लिए पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। देशभर में 14.2 किलो के घरेलु LPG सिलेंडर के दाम में आज 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफे के साथ अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
यह भी पढ़ें-बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकेंगे गूगल मैप्स, इस बात पर देना होगा ध्यान
इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़ाए गए थे। हालांकि अप्रैल माह में घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था। LPG सिलेंडर के दाम ऐसे वक्त में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है।कमर्शियल LPG सिलेंडर की बात करें तो पहली मई को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गई थी, जिसके तहत 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की की मत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम पहले ही उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं, जिसके कारण आम आदमी बेहाल है। वहीं, अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब और ढीली कर दी है। तेल और एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है।