-
Advertisement
ईसीबी ने एशेज दौरे को सशर्त मंजूरी दी,पहला टेस्ट 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में
लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस साल होने वाले एशेज दौरे को सशर्त मंजूरी दी है। इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े क्वारंटाइन नियम और 11 सप्ताह तक चलने वाले लंबे दौरे पर परिवार को साथ ले जाने की अनिश्चितता को देखते हुए चिंता व्यक्त की थी । कप्तान जोए रूट इन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने कड़े क्वारंटाइन को लेकर आवाज उठाई थी।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान दौरा रद्द होने पर बोले होल्डिंग, ईसीबी भारत के साथ ऐसा नहीं कर सकता था
ईसीबी ने शनिवार को बयान में कहा, “हाल के हफ्तों में हमने इंग्लैंड के पुरुष एशेज दौरे पर आगे बढ़ने में उत्कृष्ट प्रगति की है। आगे की प्रगति को सुविधाजनक बनाने और टीम का चयन करने की अनुमति देने के लिए, ईसीबी बोर्ड ने नौ अक्टूबर को बैठक की और दौरे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। यह निर्णय हमारे यात्रा करने से पहले कई महत्वपूर्ण शर्तों को पूरा करने के अधीन है।” बयान में कहा, “हम आने वाले दिनों में इन मामलों को सुलझाने में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी सहायता की आशा करते हैं।” इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन में होना है।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group