- Advertisement -
टीम इंडिया का इंग्लैड दौरा शुरू होने जा रहा है। इससे पहले एक राहत भरी खबर यह है कि अब टीम इंडिया को इंग्लैंड में सिर्फ तीन दिन के सख्त क्वारंटाइन ( 3 days hard quarantine) में रहना होगा। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने के बीसीसीआई ( BCCI) के उस प्रस्ताव को मान लिया है जिसमें तीन दिन के सख्त क्वारंटाइन की मांग रखी थी। इसके बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। ये नियम महिला टीम के लिए भी लागू होंगे। इंग्लैड पहुंचने के बाद पुरुष टीम को साउथैंप्टन रवाना कर दिया जाएगा और महिला टीम ब्रिस्टल में रहेगी।
भारतीय पुरुष व महिला दोनों टीमें 2 जून के इंग्लैड के दौरे पर रवाना होंगी। ऐसे में नियमों के अनुसार 10 दिन सख्त क्वारंटाइन में रहना था और उस हिसाब से क्वारंटाइन की अवधि 12 जून को खत्म होनी थी औऱ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( World test championship) फाइनल 18 जून को होना है। ऐसे में प्रैक्टिस के लिए बहुत कम समय मिल रहा था। ऐसे में बीसीसीआई चाहता था कि नियमों में छूट मिले इस पर बातचीत भी चल रही थी अब इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ( English Cricket Board) ने हामी भर ली है। जाहिर है टीम 19 मई से दो सप्ताह के लिए मुंबई में क्वारंटाइन है। बीसीसीआई ने मुंबई में किसी भी खिलाड़ी को प्रैक्टिस की इजाजत नहीं दी है। साथ ही खिलाड़ियों की समय -समय पर टैस्टिंग की जा रही है। बोर्ड की सखत हिदायत है कि जो भी खिलाड़ी दौरे से पहले पॉजिटिव पाया जाता है उसे टीम से बाहर किया जाएगा। महिला टीम की बात करें तो उन्हें इग्लैंड के खिलाए एक टेस्ट मैच के बाद वंनडे और टी-20 सीरीज भी खेलना है।
- Advertisement -