-
Advertisement
Cabinet decision: हिमाचल में 21अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद
शिमला। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। राज्य सचिवालय में शुरु हुई इस बैठक में दो कैबिनेट मंत्री उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद नहीं रहे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सभी शिक्षण संस्थान ( Educational institution) 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की बैठक आज, शिक्षण संस्थानों व नाइट कर्फ्यू पर हो सकता है फैसला
अभी 15 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद है लेकिन आज सरकार ने इसे 21 तक बंद रखने का फैसला लिया। शिक्षा विभाग ने सरकार को 30 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन कैबिनेट ने फिलहाल 21 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है।