-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच रोजगार का मौका, इस जिला में 100 पदों के लिए होंगे Campus Interview
सोलन। जिला सोलन (Solan) के बद्दी के साई रोड़ स्थित मैसर्ज महावीर स्पीनिंग मिल्स में 100 विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) 18 नवंबर से आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मुकेश जांख्यान ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि यह कैंपस इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय सोलन तथा जिला के विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि उक्त पदों के लिए यह कैंपस साक्षात्कार सोलन, नालागढ़, अर्की (Arki) तथा बद्दी में प्रातः 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Job: 12वीं और Graduate केलिए नौकरी, 6 को होंगे कैंपस इंटरव्यू
उन्होंने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय सोलन (District Employment Office Solan) में 18 नवंबर को आयोजित होने वाले कैंपस साक्षात्कार के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 98170-69798 पर संपर्क किया जा सकता है। मुकेश जांख्यान ने कहा कि उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में 20 नवंबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल नंबर 98051-98069, उप रोजगार कार्यालय अर्की में 23 नवंबर को होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल नंबर (Mobile Number) 82199-71112 तथा उप रोजगार कार्यालय बद्दी में 25 नवंबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल 94186-44873 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page