-
Advertisement
Kangana के नेपोटिज्म वाले दावों पर Emraan Hashmi ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 8 मार्च को रिलीज हो रही अपनी वेब सीरीज ’शोटाइम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज की प्रमोशन के लिए इन दिनों एक्टर बिजी चल रहे हैं। इसी बीच इमरान ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के दावों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और रिएक्ट किया है। हाल ही में दैनिक भास्कर संग एक इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने कहा कि उन्हें कंगना रनौत का नेपोटिज्म (Nepotism) वाला बयान हैरान करने वाला लगा। इस दौरान उन्होंने कंगना संग फिल्म ‘Gangster’ में काम किए हुए दिनों को भी याद किया।
‘आप पूरी इंडस्ट्री को ड्रगी नहीं कह सकते’
एक्टर ने कहा कि ’मैं कंगना को काफी पसंद करता हूं। एक बेहतरीन एक्ट्रेस (Actress) होने के साथ साथ वह एक अच्छी इंसान भी हैं। मैंने उसके साथ एक हिट गैंगस्टर भी दी है। उस फिल्म में मुझे एक विलेन का किरदार मिला था लेकिन कंगना लीड रोल में थी। कंगना उस वक्त इंडस्ट्री में नई आई थीं। ऐसे में मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि ये नेपोटिज्म वाला मुद्दा क्यों आया। हो सकता है कि उनका इंडस्ट्री में एक्सपीरिएंस खराब रहा हो लेकिन आप पूरी इंडस्ट्री (Industry) को ड्रगी नहीं कह सकते यह बिल्कुल गलत है।
इमरान ने सुशांत के बारे में भी बात की
इस दौरान इमरान ने सुशांत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘कोविड और सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इंडस्ट्री को लेकर लोगों के मन में काफी नेगेटिविटी थी। उसके बाद लोगों ने इंडस्ट्री को बायकॉट करना भी शुरू कर दिया था।’ इमरान ने कहा कि मैं खुद फिल्मी बैंकग्राउंड से हूं और मुझे पता है कि हमारे लिए फिल्मों में एंट्र करना थोड़ा आसान हो जाता है लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि हमें सबकुछ परोस कर मिल जाता है। मैं मानता हूं कि आउटसाइडर्स के लिए फिल्मों में एंट्री लेना काफी मुश्किल होता है। मैंने खुद ये देखा है।