-
Advertisement
Big Breaking : सुक्खू जी, जयराम जी की एस्कॉर्ट व्हीकल तो ठीक करवा दो-देखें वीडियो
Jairam Thakur Escort Vehicle : मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की सुरक्षा में लगाई गई एस्कॉर्ट व्हीकल (Escort Vehicle) को लेकर नया खुलासा हुआ है। बतौर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Ex CM Jairam Thakur) को एस्कॉर्ट व्हीकल मिली हुई है, जोकि तीन लाख चल चुकी है। ये एस्कॉर्ट व्हीकल कहीं भी रास्ते में खडी हो जाती है।
सरकार इसके मेंटेनेंस का भी खर्च नहीं दे रही है। इस बात का पता तब चला जब इसे ठीक (Repair) करवाने के लिए वर्कशाप में भेजा गया तो वहां से साफ मना कर दिया गया कि इसके बिल ही पास नहीं होते हैं। ऐसे में जयराम ठाकुर ने सरकार को एक पत्र भी लिखा है,लेकिन उस पर भी कोई गौर नहीं फरमाता है।
-रमेश कुमार