-
Advertisement
Shimla में अलसुबह कमरे में धमाका-दीवार ढही, खिड़की -दरवाजे टूटे, एक व्यक्ति भी झुलसा
शिमला। राजधानी शिमला ( Shimla) के लोअर खलीनी में एक घर में अल सुबह एक जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से कमरे की पिछली दीवार और खिड़की-दरवाजे टूट कर बाहर गिर गए और कमरे में हल्की आग की लपटें भी दिखाई दी, जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया। इस संबंध में मौके पर पहुंची पुलिस( Police) मामले की जांच कर रही है। घायल व्यक्ति को अस्पताल ( Hospital)ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार खलीणी स्थित हरि कुंज कॉलोनी की रोशन बिल्डिंग में एक किराएदार के कमरे में सुबह करीब 4:30 बजे एक जोर का विस्फोट हुआ। इस धमाके के साथ कमरे की पिछली दीवार और खिड़की दरवाजे टूट कर बाहर गिर गए और कमरे में हल्की आग की लपटें भी दिखाई दी। कमरे में एक व्यक्ति रह रहा था, जिसने आग को बुझाया। आग बुझाते समय व्यक्ति भी झुलस गया। कमरे में विस्फोट किस वजह हुआ यह पता नहीं चल पाया है लेकिन विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरी दीवार एक झटके में ही गिर गयी। कमरे में रह रहे व्यक्ति ने बताया कि जब धमाका हुआ तो वह सो रहा था। धमाके की आवाज सुनने पर उनकी नींद खुली। जब उसने सिलेंडर देखा तो वह सही सलामत था। धमाका कैसे हुआ इसकी जानकारी उसको भी नहीं है। सूचना मिलने के बाद पुलिस व फोरेंसिक की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। एसपी शिमला ओमा पति जंबाल ने बताया कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group