-
Advertisement
डॉ राजेश शर्मा पर कांग्रेस ने देहरा में यूं ही भरोसा नहीं जताया-कारण है बेहिसाब
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की देहरा विधानसभा सीट (Dehra Assembly Seat)पर इस मर्तबा कांग्रेस पार्टी ने कोषाध्यक्ष डाॅ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) पर यूं ही भरोसा नहीं जताया है।श्री बालाजी मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज (CMD of Shree Balaji Multi Specialty Hospital and Nursing College) कांगड़ा के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा पेशे से तो डॉक्टर हैं,लेकिन समाज-सेवा का जज्बा उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ है। पंडित बालकृष्ण शर्मा (Pandit Balkrishna Sharma) के सपुत्र डॉ राजेश शर्मा कई संस्थाओं के अध्यक्ष हैं तो गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए एक ट्रस्ट भी चलाते हैं। पंडित बालकृष्ण शर्मा परिवार का बड़ा नाम है। जिला कांगड़ा में कभी ना भुलाया जा सकने वाला ये परिवार हमेशा से ही समाजसेवा में आगे रहा है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, देहरा से डॉ राजेश शर्मा पर पार्टी ने खेला बड़ा दांव
इसलिए ही डॉ राजेश शर्मा के पिता स्व पंडित बालकृष्ण शर्मा को उनके कार्यों और कृतित्वों को देखते हुए उन्हें युग पुरुष कहा जाता है। अपने जीवन में समाज सेवा के इतने कार्य उन्होंने किए, कि लोग स्वयं ही उन्हें मसीहा के तौर पर देखने लगे थे। वह वर्षों तक जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रहे तो आगे चलकर उनके सपुत्र डॉ राजेश शर्मा ने भी सेवा-भाव के लिए राजनीति में कदम रखा। डॉ राजेश शर्मा वर्तमान में हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष (Treasurer of Himachal Congress) हैं। डॉ राजेश शर्मा के बारे में एक बात कही जाती है कि वह किसी भी काम को दिल से करते है,और तब तक जुटे रहते हैं जब तक काम पूरा ना हो जाए। हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए दिखने वाले डॉ राजेश शर्मा फ्री मेडिकल कैंप (Free Medical Camps) के जरिए भी सेवा करते हैं। उनका मानना है कि किसी की मदद करने से जो सुकून मिलता है,वह और किसी काम में उतना नहीं मिलता। खैर इस सबके बीच कांग्रेस ने उन्हें देहरा विधानसभा क्षेत्र से अपना कैंडिडेट बनाया है।