-
Advertisement
गिनी : फुटबॉल मैच के दौरान भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा के मरने की आशंका
Clash during football Match in Guinea: एक फुटबॉल मैच (Football match) के दौरान पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में जमकर हिंसा हुई है। यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसके चलते 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’जेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान प्रशंसकों के बीच झड़प (Clashes between fans during football match) हो गई। इस दौरान झड़प में दर्जनों लोग मारे गए। डॉक्टरों का कहना है कि, अस्पताल में जहां तक नजर जाती है, शव कतारों में पड़े हैं। अन्य लोग गलियारे में फर्श पर पड़े हैं। मुर्दाघर भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि करीब 100 लोग मारे गए हैं, स्थानीय अस्पताल और मुर्दाघर में शव भरे पड़े हैं। एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि दर्जनों लोग मरे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’जेरेकोर पुलिस स्टेशन (N’Jerekore Police Station) में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ। फिर प्रशंसकों ने मैदान पर हमला कर दिया। स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता मामादी डौम्बौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 में तख्तापलट करके सत्ता हथिया ली थी और खुद को राष्ट्रपति बना लिया था।
नेशनल डेस्क