-
Advertisement
Fatehpur Seat | BJP Rebels | Himachal Election |
रविन्द्र चौधरी/ फतेहपुर। हमेशा से हॉट सीट माने जाने वाली जिला कांगड़ा की फतेहपुर सीट इस बार पहले से ज्यादा हॉट मानी जा रही है। बीजेपी ने अपने वन मंत्री राकेश पठानिया को यहां से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन बीजेपी से निष्कासित पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार भी चुनावी भंवर में कूदे है। ये दोनों बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया की मुश्किलें बढ़ाए हुए हैं। यही कारण है कि यहां पर चुनावी गर्मी बढ़ने से बीजेपी (BJP)को पसीना आना लाजमी हो गया है। इस बार फतेहपुर में चार कोणीय मुकाबला होगा । फतेहपुर में कांग्रेस से भवानी पठानिया , बीजेपी से राकेश पठानिया ,पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत व भाजपा से असंतुष्ट चल रहे कृपाल परमार मैदान में। अभी तक इतिहास गवाह है कि फतेहपुर सीट पर बीजेपी ने ही अपनों का खेल बिगाड़ा है। अगर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के पिछले चुनावों पर नजर दौड़ाएं तो बीजेपी बहुल क्षेत्र फतेहपुर में कांग्रेस पिछले 13 वर्ष से विजयी भव का आशीर्वाद प्राप्त किए हुए है और लगता है कि यह आशीर्वाद लंबा चलने वाला है।