-
Advertisement
राज्य स्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप, शिवांश-कर्ण और प्रज्ञा-भारती के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
शिमला। संजू हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन चैंपियनशिप (Himachal Pradesh State Level Under 19 Badminton Championship) में फाइनल मुकाबले तय हो गए हैं प्रतियोगिता में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले (SemiFinal Match) में हमीरपुर के शिवांश ने ऊना के आदित्य शर्मा को और कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को पराजित कर फाइनल (Final) में जगह बनाई। अब इन दोनों शटलर के बीच मंगलवार को खिताबी भिड़ंत होगी। इसी तरह शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने हमीरपुर की सरगम ठाकुर (Sargam Thakur of Hamirpur) को और कांगड़ा की भारती शर्मा ने मंडी की गरिमा वर्मा को पराजित कर लड़कियों के वर्ग में फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के आयोजक हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर (Himachal Badminton Association General Secretary Ramesh Thakur) और बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव विभोर शर्मा ने कहा कि डबल मुकाबले में प्रणव चंदेल और शिवांश की जोड़ी ने सेमीफाइनल में हमीरपुर के आर्यन डोगरा और देवांश राणा को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। इसी तरह जतिन गुप्ता और कर्ण शर्मा ने आदित्य शर्मा और अक्षिव दत्ता की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
लड़कियों के वर्ग में गरिमा वर्मा और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने कांगड़ा की अवनी ठाकुर और दिव्यांशी को पराजित किया जबकि कांगड़ा की अमृता ठाकुर और भारती शर्मा की जोड़ी ने हमीरपुर की सरगम ठाकुर और श्रेया राणा की जोड़ी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। मिक्स डबल्स मुकाबले (Mixed Doubles Match) में शिवांश और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने मंडी के भवनीत सिंह और शंशिता की जोड़ी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मिक्स डबल्स मुकाबले में कांगड़ा के कर्ण शर्मा और भारती शर्मा की जोड़ी ने प्रणव चंदेल और गरिमा वर्मा की जोड़ी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के चीफ रेफरी (Chief Referee of the Competition) विजय धौटा और मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा ने बताया कि इससे पहले आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों (Quarter Final Matches) में हमीरपुर के शिवांश ने कांगड़ा के कृष भाटिया को, ऊना के आदित्य शर्मा ने हमीरपुर के जतिन गुप्ता को, बिलासपुर के प्रणव चंदेल ने हमीरपुर के देवांश राणा को, कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने हमीरपुर के आर्यन डोगरा को, शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने कांगड़ा की अमृता ठाकुर को, हमीरपुर की सरगम ठाकुर ने सिरमौर की स्वाति को, मंडी की गरिमा वर्मा ने कांगड़ा की अवनी ठाकुर को और कांगड़ा की भारती शर्मा ने हमीरपुर की श्रेया राणा को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह लड़कों के डबल मुकाबले में प्रणव चंदेल और शिवांश की जोड़ी ने आर्यन खुल्लर और संयम की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में पराजित किया। एक अन्य डबल मुकाबले में आर्यन डोगरा और देवांश राणा की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में आयुष राणा और आयुष राणा को की जोड़ी को पराजित किया। लड़कियों के डबल क्वार्टर फाइनल मुकाबले (Double Quarter Final Match) में आदित्य शर्मा और अक्षिव दत्ता की जोड़ी ने दक्ष चौहान और श्राविक की जोड़ी को जबकि जतिन गुप्ता और कर्ण शर्मा की जोड़ी ने रिया शर्मा और वरुण रघुवंशी की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में पराजित किया।
लड़कियों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले (Quarter Final Matches) में अमृता ठाकुर और भारती शर्मा की जोड़ी ने रिया ठाकुर और शगुन ठाकुर की जोड़ी को जबकि अवनी ठाकुर और दिव्यांशी की जोड़ी ने कनिका धीमन और संस्कृति धीमान की जोड़ी को पराजित किया। मिक्स्ड डबल्स क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले (Mixed Doubles Quarter Final Match) में प्रणव चंदेल और गरिमा वर्मा की जोड़ी ने सिरमौर के शौर्य और अस्मित कौर की जोड़ी को पराजित किया।
-संजू