-
Advertisement
नर कंकाल मामला: घटनास्थल पर पहुंची Forensic Team, होगी DNA जांच
नाहन। कालाअंब के साथ लगते मोगीनंद के समीप डीडा जंगल में बीते बुधवार को मिले नर कंकाल मामले में शिमला के जुन्गा से आई फॉरेसिंक टीम (Forensic Team) ने घटनास्थल का दौरा किया। फॉरेंसिंक लैब जुन्गा के निदेशक के नेतृत्व में आई टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए और पूरे इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने शुरूआती छानबीन में पाया कि यह मामला पेड़ की टहनी से लटककर आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: Chamba: चांजू नाले में गिरी बोलेरो, एक व्यक्ति घायल- एक लापता
वहीं पिछले साल अगस्त माह से लापता हुए युवक का घटनास्थल से पहचान पत्र मिलने के आधार पर पुलिस ने संबंधित युवक के परिजनों के सैंपल भी ले लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है, ताकि डीएनए (DNA) से यह पता लगाया जा सके कि यह नर कंकाल उक्त युवक का है या नहीं। उधर, एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि फॉरेसिंक टीम द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया है। साथ ही डीएनए हेतू लापता युवक के परिजनों के सैंपल भी लिए गए है। शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।