-
Advertisement
BJP के पूर्व विधायक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पिटाई का Video Viral
वाराणसी। बीजेपी के पूर्व विधायक पर छात्रा से छेड़खानी (Eve Teasing) का आरोप लगा है। छेड़खानी का आरोप लगाते हुए छात्रा के परिजनों ने पूर्व विधायक माया शंकर पाठक (Maya Shankar Pathak) की पिटाई तो कीही बल्कि पूरे घटनाक्रम की वीडियो (Video) भी रिकॉर्ड कर ली। अब सोशल मीडिया (Social Media) पर माया शंकर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। कभी बीजेपी के विधायक रहे माया शंकर पाठक अब एमपी इंस्टीच्यूट एंड कम्प्यूटर एप्लिकेशन कॉलेज चला रहे हैं। बीजेपी के पूर्व विधायक (Former BJP MLA) माया शंकर पाठक ही कॉलेज के चेयरमैन भी हैं।
मामला वाराणसी के थाना चौबेपुर थाना क्षेत्र के भगतुवा का है। बताया जा रहा है कि मामला दो दिन पुराना और माफी मांगने पर छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत नहीं की, लेकिन अब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि माया शंकर पाठक ने छात्रा को अपने ऑफिस में बुलाया और छेड़खानी की।
ये भी पढ़ें – डीएम के Tweet से छेड़खानी करना पड़ा भारी, नाबालिग छात्रों को खानी पड़ी जेल की हवा
छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने माया शंकर की पिटाई कर दी। माया शंकर वीडियो में माफ मांगते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में किसी भी ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन सोशल मीडिया में कॉलेज के चेयरमैन साहब की काफी भद्द पिट रही है। आपको बता दें कि माया शंकर पाठक 1991 में वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे।