-
Advertisement
Valentine Week 2022: शुरु होने वाला है वैलेंटाइन वीक, यहां पढ़ें डिटेल
साल का दूसरा महीना यानी फरवरी शुरू होते ही युवाओं में एक अलग उत्साह नजर आने लगता है। फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि इस महीने में एक हफ्ता ऐसा होता है जिसे मोहब्बत का हफ्ता यानी वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) का हफ्ता कहा जाता है। हर साल वैलेंटाइन डे के हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है।
यह भी पढ़ें- Google पर ऐसे होगा बेहतर तरीके से सर्च, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
वैलेंटाइन्स डे का हर दिन प्रेमियों के लिए बेहद खास माना जाता है। आज हम आपको वैलेंटाइन्स डे का इतिहास बताएंगे। इस कहानी की शुरुआत 270 ईसवी से हुई थी। कहा जाता है कि उस समय रोमन साम्राज्य में क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नाम का एक शख्स हुआ करता था, माना जाता है कि वह प्रेम संबंधों और शादी के सख्त खिलाफ था। उसका मानना था कि कि प्रेम या फिर शादी से सैनिक लक्ष्य भूल जाते हैं और युद्ध हार जाते हैं। इसलिए उसने सैनिकों के विवाह करने पर रोक लगा दी, लेकिन उसी राज्य में एक वेलेंटाइन नाम का कैथोलिक संत (Catholic Saint) था, जिसने इस आदेश का विरोध किया। जिसके बाद क्लाउडियस ने संत वेलेंटाइन को मौत के घाट उतरवा दिया। माना जाता है कि संत वेलेंटाइन ने जिस दिन बलिदान दिया वह दिन 14 फरवरी का था, इसलिए उस दिन के बाद से इसी दिन को वेलेंटाइन डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा।
यहां पढ़ें वैलेंटाइन्स वीक की पूरी लिस्ट-
रोज डे (Rose Day)
प्यार के पहले दिन की शुरुआत 7 फरवरी को होती है। वैलेंटाइन्स वीक का फर्स्ट डे, Rose Day होता है। इस दिन की शुरुआत एक खूबसूरत गुलाब के साथ कीजिए।
प्रपोज डे (Propose Day)
8 फरवरी को प्रपोज करने का दिन माना गया है। इस दिन की शुरुआत अपने दिल की बात करने से करनी चाहिए।
चॉकलेट डे (Chocolate Day)
9 फरवरी को Chocolate Day होता है। इस दिन की शुरुआत पार्टनर को चॉकलेट देने से करनी चाहिए। कहा जाता है ऐसा करने से मोहब्बत की शुरुआत मीठी-मीठी यादों के साथ होती है।
टेड्डी डे (Teddy Day)
वैलेंटाइन्स वीक का चौथा दिन यानी 10 फरवरी टेड्डी डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन प्रेमी व प्रेमिका एक दूसरे को क्यूट और प्यारा सा टेडी बियर गिफ्ट किया जाता है।
प्रॉमिस डे (Promise Day)
11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day) के नाम से जाना जाता है। इस दिन अपने लव पार्टनर से हमेशा साथ निभाने का वादा किया जाता है।
हग डे (Hug Day)
12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन एक दूसरे को गले लगाकर सभी गिले-शिकवे दूर कर लेने चाहिए।
किस डे (Kiss Day)
13 फरवरी को किस डे आता है। इस दिन प्रेमी/प्रेमिका अपने पार्टनर को किस कर के अपने प्यार का इजहार करते हैं।
वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day)
14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है। इस दिन अपने चाहने वाले को अपने दिल की बात कह देनी चाहिए।